Site icon Hindi &English Breaking News

जगजीवन पाल सेकेंडरी स्कूल निरमंड के 25वें प्रिंसिपल

निरमंड (एकता काश्यप):निरमंड स्थित राज माता शांति देवी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल पाठशाला में पिछले काफी समय से रिक्त चल रहे प्रिंसीपल के पद पर जगजीवन पाल शर्मा ने स्कूल के 25वें प्रिंसिपल के रूप में अपना कार्यभार संभाला है।अपना पदभार ग्रहण करने के उपरांत पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि वह भी इसी स्कूल के स्टूडेंट रहे हैं तथा आज इसी स्कूल में प्रिंसिपल बनकर आना उनके लिए एक बहुत बड़े सौभाग्य की बात है।उन्होंने बताया कि इस स्कूल से पढ़े हुए स्टूडेंटस आज प्रदेश-देश सहित विदेशों में भी विभिन्न बडे़-बड़े पदों पर विराजमान हो कर अपने देश, प्रदेश व क्षेत्र का नाम ऊंचा कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि इस स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक आगे ले जाना ही उनका मूल उद्देश्य है,जिसके लिए वे अपने सेवाकाल के दौरान पूरी तरह से प्रयासरत रहेंगे।जगजीवन पाल शर्मा के यहां पर बतौर प्रिंसिपल ज्वाइन करने पर विद्यालय के स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने उनका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया।

Exit mobile version