Site icon Hindi &English Breaking News

छाजपुर कैंची में रोहड़ू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22.64 ग्राम चिट्टे के साथ तस्कर काबू

शिमला, 4 जून , न्यूज व्यूज पोस्ट – नशे के खिलाफ रोहड़ू पुलिस के डिटेक्शन सैल ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने जुब्बल उपमंडल के अंतर्गत अंटी बाजार के पास छाजपुर कैंची में 22.64 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनिल कुमार (39 वर्ष), निवासी तहसील जुब्बल, जिला शिमला के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ बरामद होने के बाद उसके खिलाफ जुब्बल थाना में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके पर पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की और आगामी जांच जारी है।

एसडीपीओ रोहड़ू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि रोहड़ू पुलिस नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान को लेकर पूरी तरह सतर्क है और आने वाले समय में भी ऐसे अभियान और तेज़ किए जाएंगे। उन्होंने आम जनता से अपील की कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में पुलिस का सहयोग करें और नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं।

Exit mobile version