Site icon Hindi &English Breaking News

चौरा-रूपी बस सेवा शुरू, राजस्व मंत्री बोले — “सरकार का हर गांव तक पहुंचने का संकल्प”

चौरा। न्यूज व्यूज पोस्ट।

किन्नौर जिला के निचार उपमंडल के दुर्गम गांव रूपी के लोगों का सालों पुराना सपना आज सच हो गया। पहाड़ी पगडंडियों और खतरनाक रास्तों से गुजरकर सफर करने वाले ग्रामीणों के चेहरे आज खुशी से खिल उठे जब पहली बार सरकारी बस उनके गांव की ओर बढ़ी।

राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने चौरा से इस नई बस सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया। गांव की बुजुर्ग महिलाओं से लेकर स्कूली बच्चों तक, सबकी जुबां पर एक ही बात थी — “अब हमारा गांव भी सड़क और बस सेवा से जुड़ गया।”

मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ बस सेवा नहीं, बल्कि सरकार की उस नीति का हिस्सा है जिसमें हर गांव को मुख्यधारा से जोड़ने का वादा किया गया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में सड़क और परिवहन सुविधा गांव की आर्थिकी और सामाजिक विकास की रीढ़ बनती है।

रूपी गांव के लोगों ने इस मौके पर सरकार का आभार जताते हुए कहा कि अब न केवल स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों को सुविधा मिलेगी बल्कि बीमार पड़ने पर समय रहते इलाज के लिए अस्पताल पहुंचना भी आसान होगा।

इस मौके पर प्रशासन के अधिकारी, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


Exit mobile version