Site icon Hindi &English Breaking News

चीन की धमकियों के बीच भारत ने बढ़ाई सतर्कता, दलाईलामा की सुरक्षा में तैनात हुए CRPF के कमांडो

धर्मशाला। न्यूज व्यूज पोस्ट।

चीन की बढ़ती आक्रामकता और संभावित खतरे को भांपते हुए भारत सरकार ने बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा को अभेद्य बना दिया है। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी, जिसके तहत अब CRPF के विशेष कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात कर दिए गए हैं।

अभेद्य सुरक्षा घेरा: हर कदम पर पहरा

दलाईलामा की सुरक्षा के लिए कुल 33 प्रशिक्षित जवानों की तैनाती की गई है, जो तीन स्तरों पर सुरक्षा प्रदान करेंगे:

आवास सुरक्षा: 10 सशस्त्र स्टैटिक गार्ड हर समय तैनात रहेंगे।

निजी सुरक्षा: 6 निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) चौबीसों घंटे सुरक्षा में रहेंगे।

अनुरक्षण टीम: 12 कमांडो तीन शिफ्ट में उनके साथ रहेंगे।

सतर्क निगरानी: 2 विशेष वॉचर्स लगातार हालात पर नजर रखेंगे।

विशेष प्रशिक्षित ड्राइवर: 3 ट्रेंड ड्राइवर हर समय कारकेट के साथ रहेंगे।

चीन पर सख्त संदेश, दलाईलामा की सुरक्षा सर्वोपरि

चीन की लगातार धमकियों और तिब्बत को लेकर उसके रुख को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने यह कड़ा फैसला लिया है। दलाईलामा के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए CRPF की एक अतिरिक्त टीम तैनात की गई है, जो हर परिस्थिति में उनकी रक्षा सुनिश्चित करेगी।

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने पुष्टि की है कि सुरक्षा के इस नए इंतजाम से दलाईलामा को हर समय अभेद्य सुरक्षा मिलेगी।

Exit mobile version