Site icon Hindi &English Breaking News

चिट्टा प्रकरण में बीडीओ ऑफिस कर्मी समेत 4 और गिरफ्तार

सराज के भलवाड़ में पकड़े गए 38 ग्राम चिट्टा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बीडीओ ऑफिस में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी, दो टैक्सी ऑपरेटर और एक बागवान शामिल हैं। इससे पहले, 15 फरवरी को पुलिस ने थुनाग निवासी रूबल ठाकुर और संदीप कुमार को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था।

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के फोन कॉल और बैंक ट्रांजैक्शन की गहन जांच में यह सामने आया कि यह मामला और भी लोगों से जुड़ा हुआ है। सबूतों के आधार पर जंजैहली पुलिस ने ढीम गांव के लवली, झरोठी गांव के राजेंद्र कुमार, दुसांधी गांव के पवन कुमार और झपलोह गांव के भूपेंद्र पाल को हिरासत में लिया है।

नशे के नेटवर्क का पर्दाफाश?

पुलिस को शक है कि यह सभी आरोपी नशेड़ियों को चिट्टा सप्लाई करने की कड़ी का हिस्सा हो सकते हैं। इस मामले में अभी भी एक दर्जन संदिग्ध पुलिस के रडार पर हैं, जिनसे पूछताछ की जा सकती है।

नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई

एसडीपीओ करसोग ने पुष्टि की कि पुलिस इस पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए हर पहलू से जांच कर रही है। यह मामला सराज क्षेत्र में नशे के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करता है, जिसे जड़ से खत्म करने के लिए प्रशासन और समाज को मिलकर प्रयास करने होंगे।

Exit mobile version