Site icon Hindi &English Breaking News

चिट्टा कनेक्शन: सुंदरनगर से बिलासपुर तक फैला जाल, रेलवे प्रोजेक्ट का मैनेजर निकला ड्रग लिंक

सुंदरनगर (न्यूज व्यूज पोस्ट): मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने चिट्टा तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा वार करते हुए मामले में एक और आरोपी को धर दबोचा है। यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब पुलिस ने मुख्य सप्लायर धर्मेंद्र उर्फ जॉन से पूछताछ के दौरान मिले सुरागों को खंगालते हुए बिलासपुर रेलवे प्रोजेक्ट में कार्यरत निजी कंपनी के प्रबंधक अनुज ठाकुर को गिरफ्तार किया।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी जॉन गिरफ्तारी से एक रात पहले इसी मैनेजर के पास रुका था। सुबह चिट्टा लेकर बस में सवार होकर सुंदरनगर की ओर रवाना हुआ, लेकिन भवाना में पुलिस की घेराबंदी में फंस गया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दोनों के बीच लगातार फोन पर बातचीत और बैंक खातों के जरिए पैसों का लेनदेन हो रहा था।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने यूनिक खबर से पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में मैनेजर की संलिप्तता सामने आई थी, जिसके बाद एसआईयू टीम ने उसे बिलासपुर से गिरफ्तार कर सुंदरनगर थाना के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अब दोनों आरोपियों के बैंक खातों की गहन वित्तीय जांच कर रही है।

सूत्रों का कहना है कि मैनेजर न केवल सप्लाई में मदद करता था, बल्कि खुद भी नशे का सेवन करता था। पुलिस को इस नेटवर्क में और भी कड़ियों के जुड़े होने की आशंका है। आने वाले दिनों में चिट्टा नेटवर्क के और बड़े चेहरों का खुलासा हो सकता है।


Exit mobile version