Site icon Hindi &English Breaking News

चांगो, शलखर व स्पीति खण्ड में 20 को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित ।

रिकांगपिओ   19 सितम्बर / न्यूज़ व्यूज पोस्ट —
किन्नौर जिले के विद्युत उपमण्डल पूह के सहायक अभियन्ता पदमा छोडूप ने आज यहां बताया कि ग्रेफ (बीआरओ) द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को चोड़ा करने के चलते 22 के.वी. पूह-काजा फीडर के तहत चांगो और शलखर के बीच एच.टी लाईन बदलने के कारण 20 सितम्बर, 2022 को प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक चांगो, शलखर व स्पीति खण्ड में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Exit mobile version