चंबा/तीसा। न्यूज व्यूज पोस्ट
हिमाचल प्रदेश के चंबा ज़िले में शनिवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। तीसा उपमंडल के चनवास के पास एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक राजेश कुमार अपनी पत्नी हंसो, 17 वर्षीय बेटी और 15 वर्षीय बेटे को बनीखेत से घर ला रहे थे। बच्चों की पढ़ाई के लिए वे बनीखेत में रह रहे थे। कार उनके साले हेमराज उर्फ़ फौजी की थी और हादसे के वक्त वह खुद इसे चला रहे थे। रास्ते में गांव के ही राकेश कुमार ने भी लिफ्ट ली थी।
गांव से लगभग एक किलोमीटर पहले चनवास नामक स्थान के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस, प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी शवों को खाई से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, जबकि गांव में गमगीन माहौल के बीच लोग हादसे को लेकर स्तब्ध हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।