Site icon Hindi &English Breaking News

चंद्रताल में फंसे 300 लोगों को निकालने की मुहिम तेज

काजा। न्यूज व्यूज पोस्ट/

हिमाचल प्रदेश के सीमांत जिला लाहुल स्पीति के चंदरताल में फंसे 300 लोगों को रेस्क्यू करने के लिए आज सुबह 5 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पहली टीम मशीनरी के साथ losar से chandertal के लिए रवाना हुई है जबकि दूसरी टीम काजा से एडीसी राहुल जैन की अध्यक्षता में रवाना हुई है। करीब 40 लोगों का रेस्क्यू दल जिसमें पंगमो और लोसर गांव के युवा के अलावा स्पीति के अन्य गांव से युवा शामिल है।
आज कुंजुम टॉप से चार किलोमीटर पीछे से चंदरताल की और रोड़ खोला जाएगा ।करीब 30किलोमीटर से अधिक की सड़क बर्फ से बाधित पड़ी हुई है। स्पीति प्रशासन, आईटीबीपी, बीआरओ और पुलिस की सदस्य भी रेस्क्यू दल में शामिल है ।

Exit mobile version