Site icon Hindi &English Breaking News

चंडीगढ़ मनाली हाइवे पर पत्थर गिरने से एक वाहन चालक की मौत

मंडी । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर जोगणी माता मंदिर के पास चलती गाड़ी पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से, चालक की मौत, गाड़ी लुढ़क कर गहरी खाई में गिरी और चकनाचूर । हादसे का शिकार व्यक्ति  की पहचान पंजाब के फतेहगढ़ निवासी मनप्रीत के रूप में हुई है। गाड़ी पत्थर के साथ ब्यास नदी के तट पर जा पहुंची । स्थानीय लोगों की मदद से  पंडोह पुलिस की टीम  घटनास्थल तक पहुंची। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने  मामले की पुष्टि की है।

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर  जोगणी माता मंदिर के पास चलती गाड़ी पर पत्थर गिरने के कारण गाड़ी सड़क से कई सौ मीटर नीचे जाकर ब्यास नदी के तट पर जा पहुंची। आज दोपहर बाद हुए हादसे को  एक ग्रामीण अपने पशुओं को चरा रहा था ने अपनी आंखों के सामने होते हुए देखा। पुलिस को इसी शख्स ने सूचना दी। जिसके बाद पंडोह पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और ब्यास नदी तक जाने के लिए रास्ते की तलाश शुरू हुई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम ब्यास नदी के तट पर पहुंची और वहां उन्हें एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान 32 वर्षीय मनप्रीत पुत्र माखन सिंह निवासी गांव खेड़ा अंसाली जिला फतेहगढ़ के रूप में हुई है। गाड़ी का नंबर पीबी 11 डीए 3972 है जोकि टाटा 407 गाड़ी है। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

Exit mobile version