रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—हिमाचल परिवहन मजदूर संघ की रामपुर इकाई द्वारा गेट मीटिंग का आयोजन किया गया । इस आयोजन में प्रदेश महामंत्री हरीश कुमार पाराशर मुख्य रूप से मौजूद रहे और साथ में रामपुर इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह, परिवहन मजदूर संघ रामपुर इकाई के महामंत्री संजीव कुमार , उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, चेतन कश्यप आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि सरकार उनकी वेतन विसंगतियां को ठीक करें तथा तुरंत प्रभाव से छठा पे कमीशन लागू करें और लंबित भतो का भी तुरंत भुगतान करें । उनके सभी मांगों पर तुरंत अमल करें अन्यथा आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा सरकार फिर भी नहीं मानी तो वह हड़ताल पर जाने का निर्णय लेंगे जिसकी जिमेबार निगम व प्रदेश सरकार की होगी।
परिवहन मज़दूर संघ ने गेट मीटिंग के माध्यम से सरकार को चेताया
