Site icon Hindi &English Breaking News

गुंजीत चीमा ने सम्भाल एसडीएम काज़ा का कार्यभार

काज़ा। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—–

जनजातीय ज़िला लाहुल स्पिति के काज़ा उपमंडल अधिकारी का कार्यभार गुंजीत सिंह चीमा ने संभाल लिया । इस मौके पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने आशी पहनाकर उनका स्वागत किया। एसडीएम काजा ने क्षेत्र में विकासात्मक चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्पीति में पर्यटन कारोबार की अपार संभावनाएं है। इसके अलावा आइस हॉकी से दुनिया भर में स्पीति की पहचान बनी है। स्किंग के बारे भविष्य में कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तय सीमा के भीतर कार्य करने के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्नो फेस्टिवल का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया जाएगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने स्पीति के लोगों से भी अपील की है कि विकासात्मक कार्यों में सहयोग करें।

Exit mobile version