Site icon Hindi &English Breaking News

खरगा( 15/20) में 14 वर्षीय छात्रावर्ग खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

निरमण्ड। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—निरमण्ड उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
खरगा( 15/20) में 14 वर्षीय छात्रावर्ग) खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के
शुभारम्भ अवसर पर ग्राम पंचायत खरगा के प्रधान नेसू राम विमल मुख्य अतिथि थे।जबकि समारोह की अध्यक्षता प्रबंधन सचिव एवं प्रधानाचार्य रमेश चन्द सांख्यान ने की। इस अवसर पर विशिष्ट
अतिथि के रूप में दिनेश ठाकुर, उप प्रधान ग्राम पंचायत खरगा, देवी चन्द
पंचायत समिति सदस्य, केन्द्र मुख्य शिक्षक पलस राम, स्कूल प्रबन्धन
समिति अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने शिरकत की। मंच संचालन प्रवक्ता-
अंग्रेज़ी श्याम स्वरूप रांटा ने किया।
आज से आरम्भ हुई यह प्रतियोगिता 10-08-2022 तक चलेगी।
इसमें विभिन्न 14 विद्यालयों की कुल 163 छात्राएं भाग ले रही हैं।

हिन्दी-प्रवक्ता सुदर्शन कुमार ने
बताया विद्यालय की छात्राओं अंजलि, दिव्या, सीता,
सुरक्षा, वंशिका, प्रेमलता, नेहा, सुदर्शना, संध्या, सीता देवी, गोषला, स्नेहा,
झोलिका ने हिमाचली नाही प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया।
मार्च पास्ट में रा०३० मा० वि० खरगा ने प्रथम और
रा०व०मा०वि०
अरसू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्यातिथि ने मार्चपास्ट की विजयी टीमों
को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

Exit mobile version