रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी/ विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर रक्तदान सेवा परिवार रामपुर के सौजन्य से महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर । शिविर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों के अलावा सेना के जवानों ने भी लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा । सैनिकों ने बताया देश सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ रक्तदान महादान मानते हुए जरूरत मंद लोगों को रक्त उपलब्ध करा कर नया जीवन देने में भी वह आगे।
विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर रक्तदान सेवा परिवार रामपुर के सौजन्य से महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर । शिविर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों के अलावा सेना के जवानों ने भी लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा । सैनिकों ने बताया देश सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ रक्तदान महादान मानते हुए जरूरत मंद लोगों को रक्त उपलब्ध करा कर नया जीवन देने में भी वह आगे।
विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रामपुर बुशहर के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर खनेरी के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया। देश प्रदेश में जरूरत मंदो को समय समय पर रक्त मुहया करवाने वाली संस्था रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी के सौजन्य से लगाए गए इस शिविर में
विशेषकर अवेरी, झाकड़ी व कड़छम से आए सैन्य जवानों ने करीब 50 यूनिट रक्त जुटाया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. पदम् शर्मा ने बताया कि वर्ष 2004 में ऑस्ट्रियन फिजीशियन कार्ट लेंन स्टेनर ने विश्व रक्तदाता दिवस की शुरुआत की थी, जिसके बाद से हर वर्ष धूमधाम से इस दिवस का आयोजन किया जाता है। वही इस दौरान रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी द्वारा खनेरी अस्पताल में भर्ती मरीजों व तीमारदारों को फल भी आबंटित किए। डॉ. पदम् शर्मा, प्रभारी ब्लड बैंक ने बताया विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर खनेरी अस्पताल के रक्तकोष में शिविर का आयोजन किया गया। जिस में रक्तदान सेवा परिवार और सैन्य जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।