रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट— 06 मार्च को क्रिकेट तृकोणिक श्रृंखला रामपुर महाविद्यालय मे खेली गयी ,इस श्रृंखला में गोवर्ंमेंट महाविद्यालय रिकांग पिओ आनी तथा रामपुर की चार टीमों टीमों ने भाग लिया जिसका उद्घाटन रामपुर महाविद्यालय के प्रिंसिपल पी सी आर नेगी ने किया इस श्रृंखला का पहला मैच गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज रामपुर और डिग्री कॉलेज रिकांग पिओ के बीच खेला गया जिसमें रिकांग पिओ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 120 रनों का लक्ष्य गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज रामपुर को दिया जिसमें लक्ष्य का पीछा करते हुए रामपुर महाविद्यालय ने मात्र 14 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे प्रोफेसर पंकज वर्मा ने बेड और गेंद दोनों से ही भरपूर सहयोग दिया इस मैच में प्रोफेसर पंकज वर्मा ने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए और 2 रन आउट किया और वही बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाते हुए अपनी टीम के लिए 60 रन नाबाद बनाए जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे!
क्रिकेट तृकोणिक श्रृंखला रामपुर महाविद्यालय मे
