Site icon Hindi &English Breaking News

कौल नेगी ने रामपुर के पंद्रह बिश का दौरा कर लोगो का जताया आभार

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/

शिमला जिला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे कौल नेगी ने विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत रामपुर विधानसभा के 15/20 क्षेत्र के अंतर्गत धारला,लबाना सदाना और गानवी बूथ का दौरा किया । जहाँ उन्होंने बैठक कर कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता का हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में जनता की ओर से मिले समर्थन,सहयोग एवं स्नेह के लिए आभार जताया।

इस दौरान उनके साथ मंडलाध्यक्ष कुलबीर खूंद विशेष रूप से मौजूद रहें।

कौल नेगी ने लोगों को विश्वास दिलाया कि भले ही चुनाव में उन्हें हार मिली हों पर वें जनता के सुख दुख में और उनकी समस्याओं एवं मांगो को मजबूती से सरकार के समक्ष उठाते रहेंगे। साथ ही वें लोगों के साथ हमेशा हर परिस्थिति में खडे रहेंगे।

कौल नेगी नेगी ने कहा लोगों ने चुनाव में उन्हें भरपूर स्नेह और समर्थन दिया है जिसके लिए वें जनता के हमेशा ऋणी रहेंगे और अब सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे

Exit mobile version