Site icon Hindi &English Breaking News

कोटगढ क्षेत्र के मधावनी के समीप पानेवली गांव में भूस्खलन से मकान दबा, तीन की मौत

रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट/

शिमला जिला के कुमारसेन उपमंडल के अंतर्गत आने वाली उप तहसील
कोटगढ़ के ग्राम पंचायत मधावनी के पानेवली गांव में एक मकान भू सखलन की चपेट में आया। जिस कारण तीन की मौत दो को बचा लिया गया है। । घटना में जय चंद और उस की पत्नी को बचाया जब की जय चंद के पुत्र , बहु व पोते की दब कर मौत हुई। बताया जा रहा एक मकान पूरी तरह से ढह गया । इसकी सूचना जैसे ही क्षेत्र के लोगों ने पुलिस व प्रशासन को दी और राहत एवं बचाव के लिए लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवारों को निकालने का प्रयास किया! इस घटना में 3 लोगों की दबने के कारण मौत हुई है!

मकान में 5 लोग रहते थे जिसमें जयचंद व उनकी पत्नी बीना देवी हल्की चोटें आई है । जिन्हें निकाल दिया गया है । परंतु अनिल पुत्र जयचंद उम्र करीब 32 वर्ष किरण पत्नी अनिल कपूर व स्वप्निल पुत्र अनिल कपूर उम्र 11 वर्ष की भूस्खलन में दबने के कारण मौत हो गई है। तीनों के शवों को निकाल दिया गया है!!

Exit mobile version