कोटखाई। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—कोटखाई और रोहड़ू मैं सीएससी (C.S.C) के जिला अध्यक्ष द्वारा बैठक की गई। इस बैठक में सौरभ ठाकुर, मोंटू चौहान, नवेंद्र सिंह, द्वारा बैठक का संचालन किया गया । इस बैठक में सभी लोक मित्र केंद्र धारकों ने डीजीपी ,बैंकिंग, इंश्योरेंस, डिफेंस पेंशन स्कीम, कल्चरल सर्वे, आदि इन सभी मुद्दों पर चर्चा की । इसके साथ ही सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को भी बैंकिंग और अन्य सेवाओं की जानकारी दी गई जिससे वह सभी औरतें आत्म निर्भर हो सके ।
कोटखाई और रोहड़ू मैं सीएससी की बैठक
