Site icon Hindi &English Breaking News

केलांग में प्रतिभा ने की केंद्रीय प्रयोजित योजनाओं की समीक्षा बैठक

केलांग । न्यूज़ व्यूज पोस्ट— सांसद प्रतिभा सिंह ने लाहुल स्पीति ज़िला मुख्यालय केलांग में जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में केंद्रीय प्रयोजित योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास योजनाएं समय पर पूरी की जाए।उन्होंने सांसद निधी के तहत बनने वाली योजनाओं को भी निश्चित समय पर पूरा करने को कहा।उन्होंने कहा कि किसी भी योजना का पैसा लेप्स या व्यर्थ नही होना चाहिए।उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का निदान जल्द किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि जन जातीय क्षेत्र होने की बजह से इसके अधिक्तर इलाके दुर्गम है इसलिए बर्फबारी से पहले सड़के,बिजली पानी को सुचारू रखने ,गैस, राशन जैसी आवश्यक वस्तुओं के भंडार भी सुनिश्चित किया जाने चाहिए जिससे लोगों को बर्फबारी के समय कोई परेशानी न हो।
प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों से कहा कि जो भी टारगेट उन्हें दिए गए है उनमें कोई कोताही न बरती जाए और इसके लिये उत्तरदायित्व भी निश्चित किया जाना चाहिए।
इस दौरान प्रतिभा सिंह ने बैठक में जिला के सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा करते हुए विकास कार्यो की पूरी जानकारी ली।
प्रतिभा सिंह ने बैठक में जिला उपायुक्त समेत कुछ मुख्य अधिकारियों की अनुपस्थिति पर रोष व्यक्त करते हुए भविष्य में ऐसी अनुपस्थिति के प्रति चेताया।उन्होंने कहा कि यह बैठक की अवमानना है और इसे सहन नही किया जा सकता।

Exit mobile version