Site icon Hindi &English Breaking News

कुल्लू के भुंतर में गिरी बस दो की मौत

कुल्लू। न्यूज व्यूज पोस्ट/

कुल्लू जिला के थाना भुंतर के अंतर्गत बशौना नाला नामक जगह पर एक HRTC बस दुर्घटना हुई। जिस में दो लोगो की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार बस नंबर HP 66 +1730 नरोगी से भुंतर की तरफ जा रही थी इस दौरान सड़क से करीब 250 फीट नीचे गिरी। बस में करीब 7 लोग स्वार बताए जा रहे हैं। जिसमें 2 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है तथा घायलों को उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया है।

मृतकों के नाम:–

  1. गोदावारी पत्नी गुरवचन सिंह निवासी VPO मंगलौर तह0 बंजार जिला कुल्लू उम्र 40 वर्ष
  2. विजय कुमार पुत्र जीत राम निवासी VPO पिपलागे तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र 32 वर्ष

घायलों के नाम:–

  1. प्रिया शर्मा पुत्री यशपाल शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी गांव व डाकघर भलयानी तहसील व जिला कुल्लू
  2. रूम सिंह पुत्र होत राम निवासी VPO पिपलागे तह भुंतर जिला कुल्लू उम्र 30 वर्ष
  3. दिनेश कुमार पुत्र वेद राम निवासी गांव ठेला डाकघर बजौरा 27
  4. दिनेश कुमार निवासी गांव कहनवाल सदर मंडी उम्र 47 (बस ड्राइवर)
  5. दीपक कुमार पुत्र रजनीश कुमार निवासी गांव बगीचा डाकघर पिपलागे तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र 26 वर्ष (बस कंडक्टर)
Exit mobile version