Site icon Hindi &English Breaking News

कुमारहटी में पांच मंजिला मकान ढहा

सोलन। न्यूज व्यूज पोस्ट/

जिला सोलन के कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर कुमारहट्टी के पास पांच मंजिला भवन गिरा। भवन में बारिश की वजह से भूमि धसने के कारण दरारे पड़ी थी। इस लिए भवन में कोई नही रह रहा था। इस पांच मंजिला भवन में गेस्ट हाउस, होटल और घर था । भवन मालिक रोशन लाल के मुताबिक उनका सारा सामान बिल्डिंग के अंदर ही था उन्हें करीब ढाई करोड़ के आसपास का नुकसान हुआ है।

Exit mobile version