रिकांगपिओ । न्यूज व्यूज पोस्ट/
किन्नौर जिला के कुन्नू चारंग पंचायत के कुन्नू खड्ड के समीप बिहारी मजदूर पर पत्थर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार बिहारी मजदूर राम नारायण पुत्र माकुन राम गांव हेमवर्धन, डाकघर मनियारा जिला गोपालगंज हेमवर्धन राज्य बिहार का निवासी किन्नू चारंग पंचायत में मजदूरी का काम करता था। मंगलवार को शौच करने के लिए कुन्नू खडड के पास गया इस दौरान अचानक खड्ड के पार से पत्थर मजदूर पर जा गिरा और मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। तहसीलदार मूरंग राजेश नेगी ने बताया कि कुन्नू चारंग में एक बिहारी मजदूर पर पत्थर गिरने से मौेक पर मौत हो गई है।