Site icon Hindi &English Breaking News

किसी भी सत्ताधारी राजनैतिक दल ने गाय माता के संरक्षण के लिए नहीं उठाए सही कदम — आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी

शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट, ,

आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक मनोहर शर्मा ने कांग्रेस व भा ज पा पर आरोप लगाते हुए कहा कि गाय माता के संरक्षण के लिए आज तक किसी भी राजनैतिक दल ने सही कदम नहीं उठाए जिसकी बजह से आए दिन लगातार सड़क दुर्घटनाएं व हादसे हो रहे हैं । जब चुनाव आते हैं तो गाय माता के संरक्षण की याद आती है आैर सत्ता हासिल होते ही सत्ताधारी पार्टीयाँ भूल जाती हैं और गाय माता सड़क दुर्घटना में मारी जा रही हैं या कभी गाय माता के मारने से लोगों की मृत्यु या घायल हो जाते हैं परंतु सत्ता के नशे में चूर नेतागण गहरी नींद सोए रहते हैं । गाय माता के संरक्षण के लिए जगह जगह हिन्दू समाज व साधु संत फंड इक्कठा करते हैं आखिर गाय माता के संरक्षण का फंड कहां गायब हो रहा है सत्ता में रही सरकारों ने कभी गाय माता के संरक्षण के फंड का ब्योरा क्यों नहीं दिया वर्तमान सरकार व पूर्व में रही कांग्रेस सरकार गाय माता के संरक्षण के फंड का लेखाजोखा मिडिया के माध्यम से जनता के बीच रखे । मनोहर शर्मा ने बताया कि आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी ने पहले भी बहुत बार मीडिया के माध्यम से गाय माता के संरक्षण की बात पक्ष में रखी परंतु सोई हुई सरकार ने जबाब देना उचित नहीं समझा जबकि आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के सदस्य भी हिमाचल के नागरिक हैं और लोकतंत्र में हर नागरिक को सरकार को पुछने का लोकतंत्रिक अधिकार है आैर पार्टी ने जब मिडिया के माध्यम से गाय माता के संरक्षण के बात कि थी तो सरकारिक ताैर पर गाय माता को ट्रकों में भरकर नालागढ़ के जंगल में फैंक दिया आैर गाय माता भूख प्यास व जंगली जानवरों की शिकार बनकर मारी गई जिसका जिक्र सोसल मिडिया में बहुत हुआ तो क्या वर्तमान सरकार का यह सही निर्णय था आखिर गाय माता की हत्या का जिम्मेदार कौन है सरकार या आम जनता ? इसका जबाब जनता को इस चुनाव में देना चाहिए । सामाजिक बुराईयों व प्रदेशवाशियों के उत्थान के लिए सरकारे चुनी जाती हैं लगभग 80% गरीब तबके के वोट सरकार बनती पर जब कोई जनहित की बात हो तो फायदा हमेशा 20% को मिलता जिसकी बजह से भ्रष्टाचार बेरोजगारी महंगाई अत्याचार गरीबी व अपराधिक घटनाओं को बढ़ावा मिलता जा रहा है इस जिम्मेदार हम सब हैं

Exit mobile version