Site icon Hindi &English Breaking News

किशोरावस्था स्वास्थ्य दिवस पर तकलेच स्कूल में हेल्थ चेकअप और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

तकलेच (न्यूज व्यूज पोस्ट), — पीएम श्री राजमाता शांति देवी राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, तकलेच में मंगलवार को किशोरावस्था स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एकदिवसीय हेल्थ चेकअप कैंप और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के तहत जमा एक और जमा दो के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजीत सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्वागत करते हुए छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर चंद्रिका शर्मा ने किशोरों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ आदतें अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को सही दिशा देना समाज की जिम्मेदारी है।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बिपाशा, वंशिता, निवेदिता, पलक, वर्षा, दिवांशि, दीपक, पियूष, हितेश, पारुल, अर्चिता एवं शीतल सहित कई छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रवक्ता श्री नेक राम, अशोक मेहता, सुनील मेहता, ममता कायथ, गोविंद शाक्या, संजय नेगी, विजयपाल, दीपक, नरेश, राधा, कमलेश, ममता सोनी, रमेश और गोवर्धन सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version