कल्पा। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—किन्नौर रोगी सुसाइट पोवाइन्ट के समीप सेल्फी लेते पैर फिसलने से खाई में गिरने के कारण नवविवाहिता पर्यटक की मौत हो गई है। पुलिस को आज सूचना मिली कि सुसाइड प्वाइंट रोघी, कल्पा में एक महिला पर्यटक पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर गई। पुलिस के अनुसार राहुल पोधर पुत्र भोला पोधर निवासी 4 चंद्रनाथ सिमलाअलिंन कलकत्ता अपनी पत्नी के साथ घूमने किन्नौर आए थे।
आज उनकी पत्नी जयिता दास दिन में सेल्फी लेते समय फिसल जाने के कारण रोघी रोड से नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोग ने मौके पर पहुंचे।पुलिस क्यूआरटी टीम ने शव को खाई से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी हुए कुछ ही समय गुजरा था और घूमने निकले थे।