रामपुर, 18 मार्च , न्यूज व्यूज पोस्ट– हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के युवक ने रामपुर के समीप कुमसु में पेड़ से लटक कर जीवन लीला समाप्त की है। रामपुर पुलिस को सूचना मिली कि गोपाल सिंह (पुत्र बहादुर सिंह), निवासी गांव मझगांव, पोस्ट ऑफिस रूपी, तहसील निचार, ने मरैल धार के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। परिजनों की मौजूदगी में शव का निरीक्षण किया गया और फिर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी संभावित दृष्टिकोण से जांच कर रही है।
क्या था कारण?
अब तक की जांच में आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक के पारिवारिक, आर्थिक और सामाजिक पहलुओं की जांच कर रही है। गोपाल भेड़ बकरियां के साथ सर्दियों में किन्नौर से रामपुर के समीप आया था। ताकि सर्दियों में भेड़ बकरियां को चारे की समस्या न हो।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि अगर कोई नया तथ्य सामने आता है, तो जांच को उसी दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा।