Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर जिला में 4873 शिशुओं को पिलाई जाएगी पोलियो ड्राॅप्स।

रिकांगपिओ  16 अप्रैल । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
किन्नौर जिला में 4873 शिशुओं को पिलाई जाएगी पोलियो ड्राॅप्स। यह जानकारी आज यहां जिला टीकाकरण अधिकारी किन्नौर डाॅ. अन्वेषा ने दी।
उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला में 17 अप्रैल, 2022 को 5 साल तक के 4873 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए समूचे जिले में 100 बूथ स्थापित किए जाएंगे जिसके तहत सांगला क्षेत्र में 13, रिकांग पिओ क्षेत्र में 17, पूह स्वास्थ्य खण्ड में 34 तथा निचार विकास खण्ड में 36 बूथ स्थापित किए जाएंगे। इस कार्य को पूरा करने के लिए 412 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा-वकर्स की सेवाएं ली जाएंगी। इसके अलावा 20 सूपरवाईजर्स भी तैनात किए जाएंगे।
डाॅ. अन्वेषा ने बताया कि एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे बच्चों की सुविधा के लिए अकपा तथा चोरा में विशेष पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे जहां वाहनों में आने व जाने वाले सभी बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीनों उपमण्डलों में मोबाईल वैन के माध्यम से भी पोलियो ड्राॅप पिलाई जाएगी।
उन्होंने जिला के सभी अभिवावकों से आग्रह किया है कि वे 5 साल तक के सभी बच्चों को अपनी निकटतम पोलियो बूथ पर पोलियो खुराक अवश्य पिलाएं।

Exit mobile version