Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर चौरा से नेपाली मजदूर लापता

किन्नौर चौरा से एक मार्च को नेपाली मूल का एक व्यक्ति कारसंग रहस्यमय तरीके से लापता हुआ है। मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज ज्यूरी इकाई ने इसकी शिकायत भाबा नगर पुलिस थाने में भी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की है। उन्होंने बताया कि कारसंग अपने अन्य साथियों के साथ किन्नौर की ओर जा रहा था, लेकिन निगुलसारी के समीप नेशनल हैव ब्लॉक होने के कारण वह चौरा नामक स्थान में रास्ता खुलने की प्रतीक्षा कर रहे थे। रास्ता खुलते ही बस में अन्य मजदूर चढ़े तो वह बस में नहीं चढ़ा। उनके साथियों ने 2 मार्च को चौरा आ कर खोजबीन की तो कोई पता नहीं चला।कारसंग नेपाल के सिंघुली मंगलपुर का निवासी है। मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज ने जिस किसी को भी इस व्यक्ति की जानकारी मिलने पर भाबा नगर थाने में सूचना देने की अपील की है

Exit mobile version