Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर के सापनी गाँव में 4 मकानो मे लगी आग,

किन्नौर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–

किन्नौर ज़िला के कल्पा खंड के तहत सापनी गाँव मे चार मकानो मे आग लगी ।प्रारम्भिक तौर पर आगजनी से लाखो का नुकसान आंका जा रहा है। आग से आस पास के घरों को भी खतरा बना है। बताया जा रहा है कि सापनी के स्वालरिंग में विनय सिंह , जितेंद्र व उन के भाइयों के मकानो में आग लगी। आग कैसे लगी पता नही चल पाया है।

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे ग्रामीणों ने सुचना दी कि सापनी गाँव मे आगजनी कि घटना हुई है। प्रशासन कि और से दमकल विभाग को मौक़े पर भेजा गया है और आग पर काबू पाने के पुरे प्रयास किये जा रहे है।

डीसी किन्नौर ने कहा कि प्रभावितों को फौरी राहत के निर्देश दिए गए है।

सोमवार प्रातः शुरू हुई इस भीषण आग जनी में जितेंद्र नेगी का रिहायशी मकान बुरी तरह जल रहा है। अन्य रिहायशी मकानों को भी खतरा बना है।आग पर काबू पाने के लिए स्थानिय ग्रामीणों सहित फायरब्रिगेड व आर्मी , जेएसडब्ल्यू के वालंटियर्स घटना पर डटे हुए है। आग लगने की घटना के कारणों का अभी पता नही लग पाया है।

Exit mobile version