Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर के सम्पर्क मार्गों तथा बाधित बिजली व पानी की समस्या को बहाल करने के प्रयास हुए तेज

पीओ । न्यूज व्यूज पोस्ट ।

किन्नौर जिला में गत दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण जिला में सम्पर्क मार्गों तथा बाधित बिजली व पानी की समस्या को बहाल करने के लिए जल शक्ति, विद्युत व लोक निर्माण विभाग सहित पुलिस, होम-गार्ड व एनडीआरएफ के जवान दिन-रात कार्यरत है।
यह जानकारी आज यहां जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण पेयजल आपूर्ति योजनाएं बाधित हुई थीं जिन्हें खोलने के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा त्वरित व ठोस कदम उठाए जा रहे हैं जिसके तहत जिला के कल्पा तथा निचार उपमण्डल में 38 बाधित पेयजल आपूर्ति योजनाओं में से 25 योजनाएं तथा पूह उपमण्डल में 24 बाधित पेयजल आपूर्ति योजनाओं में से 22 पेयजल योजनाओं को बहाल कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि जिला में बिजली की समस्या को बहाल करने के दृष्टिगत जिला में अब तक 436 ट्रांसर्फोमर थे जिनमें से 333 ट्रांसर्फोमर को बहाल कर दिया गया है तथा 103 बाधित ट्रांसर्फोमर को बहाल करने का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि जिला के कल्पा, निचार तथा पूह उपमण्डल में कुल गत दिवस तक 36 सम्पर्क मार्ग बाधित थे जिन्हें लोक निर्माण विभाग द्वारा खोलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा अब जिला में कुल 21 सम्पर्क मार्ग बाधित हैं जिन्हें भी शीघ्र यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।
.0.

Exit mobile version