Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर के लिप्पा मे वन रक्षक से मारपीट पर वन कर्मी मुखर

रामपुर बुशहर. न्यूज़ व्यूज पोस्ट /फॉरेस्टर वेलफेयर एसोसिएशन रामपुर की एक आपात बैठक अध्यक्ष ललित भारती द्वारा बुलाई गई जिस मे 12-09-2022 को वन मंडल किन्नौर की लिप्पा बीट में कार्यरत वनरक्षक मनोज कुमार के साथ हुई मारपीट के संदर्भ में थी. ललित भारती ने वंरक्षक से हुई मारपीट और गाली गलोच वाली वीडियो भी जारी की है, जिस मे वंरक्षक के साथ बदस्लुकि हो रही है.बैठक मे बताया की
अवैध रूप से सड़क का निर्माण कर रहे श्यामलाल नेगी को वनरक्षक मनोज कुमार ने जब मौके पर पहुंचकर इस अवैध रूप से बन रही सड़क के बारे में पूछा व इसे रोकने की कोशिश की तो श्याम लाल नेगी व इस के कुछ साथियों ने मिलकर वनरक्षक के साथ गाली गलौज व मारपीट करनी शुरू कर दी. जिसमें वनरक्षक को गंभीर चोटें पहुंची है व वनरक्षक को जान से मारने की धमकी भी दी. उन्होंने बताया
वनरक्षक द्वारा इस घटना की प्राथमिक सूचना दर्ज करवाने के उपरांत भी पुलिस द्वारा अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया. उन्होंने कहा
अगर पुलिस विभाग का रवैया इसी प्रकार रहा तो भविष्य में ऐसे असामाजिक तत्वों का साहस बढ़ेगा और ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहेगी.
कार्यकारिणी वन वृत्त रामपुर इस घटना की कड़ी निंदा करती है और एक सप्ताह के भीतर अगर अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन का सहारा भी लेना पड़ सकता है अध्यक्ष वन वृत्त रामपुर द्वारा मुख्य अरण्यपाल रामपुर से भी मांग की है कि वनरक्षक मनोज कुमार को लिप्पा बीट में जान का खतरा बना हुआ है जिसको मध्य नजर रखते हुए वनरक्षक को जल्द से जल्द दूसरी जगह पर स्थानांतरण किया जाए.

इस बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान श्री सुभाष शर्मा, उपप्रधान उषा देवी, महासचिव जीवेंद्र कुमार, प्रेस सचिव विनोज नेगी’ कोषा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, ताराचंद, राज कपूर, जयप्रकाश, उदय सिंह, भोला सिंह, नीरज वर्मा ,प्रतिभा ठाकुर, अनीता, सपना, मोनिका, सुलक्ष्णा ,अंबिका आदि मौजूद रहे

Exit mobile version