Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर के यांग्पा की नर्सिंग छात्रा का मुलाना में , मौत या हत्या

रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट।

शिमला जिला के रामपुर में आज ज्यूरी के लोगों ने प्रदर्शन किया व एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उनका आरोप था कि आरजू नेगी जो मुलाना हरियाणा में निजी यूनिवर्सिटी की नर्सिंग की छात्रा थी उनकी 16 सितंबर की रात को रहस्यमय तरीके से कालेज के समीप पीजी में मौत हो गई है । मुलाना की पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया मुलाना पुलिस के अनुसार लड़की ने रात के वक्त फंखे से लटक कर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि कथित हरविंदर सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी नेहलावली के युवक व अन्य साथियों ने तुरंत निजी पीजी पहुंचकर छात्र को फंदे से निकाला और कंबल में लपेटकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन पुलिस एवं घटना के चश्मदीद ना तो कोई ऐसा वीडियो दिखा पाए, जिसमें लड़की फंदे पर लड़की हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुलाना पुलिस भी युवक के साथ मिली हुई है और उन्हें अंदेशा है कि उसकी हत्या कर दी गई है। ऐसे में उन्होंने हिमाचल सरकार से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार से मामला उठाया जाए और इसमें दोषियों को सजा दी जाए । छात्रा आरजू की मां सरिता नेगी ने बताया जो मूल रूप से किन्नौर जिला के यांगपा गांव की रहने वाली है और वर्तमान में वह ज्यूरी में रहती है, ने बताया कि उनकी बेटी से 16 सितंबर की रात करीब 9:00 बजे बात हुई । इस दौरान वीडियो कॉलिंग भी हुई और लड़की आरजू ने सोमवार को अपने यहां बुलाया था । बल्कि कुछ सामान भी मंगवाया। उसके बाद कोई भी बात लड़की से नहीं हुई ।वह सुबह तक लगातार कॉल करती रही। सुबह करीब 11:00 बजे जब लड़की के फोन पर कॉल रिसीव हुई तो वह पुलिस वाले ने उठाया। पुलिस वालों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जबकि पुलिस को चाहिए था कि मामला सामने आते ही परिजनों से संपर्क करते। वे 17 की शाम मुलाना के लिए रवाना हुए जब रात मुलाना थाने पहुंचे तो वहां की पुलिस ने उन की सहायता करना तो दूर वहां से चले जाने को कहा और सुबह नौ बजे के बाद आने के लिए कहा।लड़की के परिजनों ने बताया कि जब हैप्पी नाम का युवक थाने में पहुंचा तो वहां के एमएलए, सरपंच एवं ने प्रभावशाली लोगों को साथ लेकर आया। इस दौरान पुलिस भी लड़की के परिजनों की मदद में रुचि नहीं ले रही थी। ऐसे में उन्हें अंदेशा है कि उन्हें न्याय नहीं मिलने वाला है इस मामले को आत्महत्या करार देकर रफा दफा किया जाएगा। इसलिए लड़की की मां अन्य रिश्तेदारों एवम अन्य लोगो ने आज रामपुर चौधरी अड्डे पहुंचे और उस के बाद एसडीएम ऑफिस तक प्रदर्शन किया। वे लड़की को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने एसडीएम रामपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन भी भेजा है । उन्होंने मांग उठाई कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच हो और सच्चाई को सामने लाया जाए। ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार से मामला उठाया जाए और इसमें दोषियों को सजा दी जाए । मुलाना यूनिवर्सिटी की छात्रा आरजू की मां सरिता नेगी ने बताया वह एक जनजातीय क्षेत्र की रहने वाली है और उनकी आवाज को हरियाणा पुलिस दबाने का प्रयास करेगी। इस हत्या को सफाई से आत्महत्या में परिवर्तित कर दोषी को बचाने का कोशिश करेगी।

Exit mobile version