किन्नौर के भाबा मार्ग पर वाहन दुर्घटना में तीन की मौत
newsviewspost
किन्नौर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट– किन्नौर ज़िला के भाबानगर से लगभग 12 किलोमीटर दुर भाबा वैली जाने वाली सम्पर्क सड़क में शेरपा कलोनी के पास एक गाडी नीचे खाई में गिरी है । जिसमें -3 लोगो की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर चले गईं हैं।