हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के पूर्वनी गांव में आपसी विवाद में गोली चलने से तीन महिलाएं घायल हुई । घायलों को रिकांग पीओ जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया शिमला रेफर । संगी बहनों और भतीजी पर गोली चलाने वाले राजचंद्र और उस की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद में दो सगी बहनों व भतीजी पर डबल बैरल बंदूक से हवाई फायर करते हुए गोलियां चलाई। जिस से राज चंद्र की सही बहन कृष्ण लीला और भतीजी स्वीटी को गंभीर चोटे आई है। जब की दूसरी सगी बहन भारती खतरे से बाहर है। गोलियां चलने के बाद जब तक पुलिस मौके पर नही पहुंची ग्रामीण लोग घर के अंदर जाने की हिम्मत नही जुटा पाए। घटना आज दोपहर बाद की है । बताया जा रहा है की गोली चलाने वाले राज चंद्र के भतीजे की शादी 17 अप्रैल को थी और घर में शादी की तैयारियां जोरो से चली थी। राज चंद्र अपनी सगी बहनों और भतीजी से अलग रहता है । घरेलू विवाद के चलते घटना गोली कांड का रूप धारण कर गया। एचपी किन्नौर सृष्टि पांडे ने बताया कि गोली चलाने वाले अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है। जबकि तीन घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया है। उधर चर्चा इस बात को लेकर के भी है कि चुनाव नजदीक होने के कारण कोड ऑफ कांटेक्ट लगा है और इस दौरान सभी हथियार माल खाने में जमा होने चाहिए थे लेकिन राज चंद्र ने हथियार क्यों जमा नहीं करवाया।