Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर के पूर्वनी-काजा मार्ग पर सावधानीपूर्वक करें यातायात – गौतम

रिकांगपिओ  । न्यूज व्यूज पोस्ट/

जिला किन्नौर की कल्पा तहसील के पूर्वनी क्षेत्र में भूस्खलन का खतरा है इसलिए पूर्वनी-काजा मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर यातायात करते समय सावधानी बरतें।

यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि आज सुबह आईआईटी मंडी द्वारा जारी चेतावनी पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए इस मार्ग पर प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे के लिए यातायात को एहतियातन रोक दिया गया था। उन्होंने पहाड़ दरकने की संभावना के चलते इस मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है। 

सहायक आयुक्त ने बताया कि इस दिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग तथा पुलिस विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान को रोका जा सके।इसके अतिरिक्त एहतियात के तौर पर पूर्वनी के संभावित भूस्खलन वाले क्षेत्र में गृह रक्षा के जवान तैनात कर दिए गये हैं।

Exit mobile version