Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर के नाथपा में प्रशासन जनता के द्वार की तर्ज पर पंचायत आप के घर अभियान को शुरू

भाबा नगर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-किन्नौर ज़िला की नाथपा पंचायत ने शुरू की नई पहल, प्रशासन जनता के द्वार की तर्ज पर पंचायत आप के घर अभियान को शुरू किया है। पंचायत प्रधान आर.पी नेगी युलाम ने अभियान को शुरू करते हुए बताया कि इसे जनसंवाद यात्रा नाम दे कर पंचायत आपके द्वार एक मुहिम चलाई जा रही है । जिसकी पहल नाथपा पंचायत के स्लारिंग ,रोक्चरंग ,काचरंग आदि गांव से शुरू की है । इस मुहिम के तहत पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ साथ पंचायत क्षेत्र के सरकारी मुलाजमो को मौके पर जा कर जनता की सभी समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है । साथ ही साथ इस जन संपर्क के माद्यम से लोगो को पंचायत के तहत मिलने वाली सुविधाओं बारे जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में प्रधान उप प्रधान वार्ड पंच ,पंचायत सचिव ,पंचायत तकनीकी सहायक ,पंचायत सहायक इत्यादि मौजूद थे। उन्होंने कहा साल में 3 बार इस मुहिम के तहत पंचायत हर वार्ड में जनसंवाद यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version