Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर के छोलतु में जूनियर व सब जूनियर बाॅकिंसग प्रतियोगिता

रिकांगपिओ 21 अप्रैल । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
किन्नौर जिले के छोलटू में जे.एस.डबल्यू जल विघुत परियोजना व किन्नौर जिला बाॅकिंसग फेडरेशन के सयुंक्त तत्वधान में आयोजित तीन दिवसीय जूनियर व सब जूनियर बाॅकिंसग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अथिति उपमण्डलाधिकारी निचार मनमोहन सिंह ने कहा कि जे.एस.डबल्यू प्रबन्धन द्वारा किन्नौर जिला के युवाओं को अन्तराष्ट्रीय स्तरीय बाॅकिं्सग अधोसंरचना व सुविधाएं उपल्बध करवाई जा रही हंै जिस से जिले के प्रतिभावान बाॅकिं्सग खिलाड़ी किन्नौर जिला का प्रदेश तथा देश व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हंै। उन्होनें कहा की जिले की बेटियां पिछले दो-तीन वर्षो में अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बाॅकिं्सग में अपना लोहा मनवा रही हंै तथा जिले के लिए स्वर्ण व रजत पदक हासिल कर रही हैं।
उन्होनें युवाओं से भी आग्रह किया की वे अपनी ऊर्जा का सकारात्मक दिशा मेें प्रयोग करंे तथा खेल गतिविधियों मेे बढ़-चढ़ कर भाग लंे। उन्होनें बताया कि जो युवा खेल गतिविधियों में भाग लेते है वे नशे जैसी बुराईयों से भी दुर रहने में सफल होते हैं।
राज्य स्तरीय जूनियर व सब जूनियर बाॅकिं्सग प्रतियोगिता में प्रदेश भर के लगभग 100 मुक्केबाजों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सब जूनियर में किन्नौर तथा जूनियर में शिमला ने बाजी मारी जबकि सब जूनियर में दुसरे स्थान पर ऊना तथा जूनियर में किन्नौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
उपमण्डलाधिकारी निचार मनमोहन सिंह ने विजेता खिलाड़ियों स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक तथा विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जे.एस.डबल्यू के सी.एस.आर प्रमुख दीपक डेविड ने बताया कि जे.एस.डबल्यू जल विघुत परियोजना प्रबन्धन द्वारा जिले में सात स्थानों पर बाॅकिं्सग कोचिंग सेन्टर स्थापित किए गए हंै जिसमें लगभग 200 से अधिक मुक्केबाज प्रशिक्षण ले रहे है। उन्होनें बताया कि जे.एस.डबल्यू प्रबन्धन द्वारा संचालित बाॅकिं्सग सेंन्टर से प्रशिक्षित मुक्केबाजोें ने अन्तराष्ट्रीय स्तर पर 4 पदक और राष्ट्रीय स्तर पर 26 पदक तथा राज्य स्तर पर 146 पदक हासिल किए है।
इस अवसर पर हिमाचल बाॅकिं्सग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र शांडिल व जिला किन्नौर बाॅकिं्सग फेडरेशन के अध्यक्ष भी उपस्थित थे।

Exit mobile version