Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर के चौरा रूपी मार्ग भूस्खलन से बंद:तीन पंचायतों के हजारों ग्रामीण परेशान

भावा नगर। न्यूज व्यूज पोस्ट/

किन्नौर के चौरा रूपी मार्ग पर भूस्खलन से बंद होने के कारण तीन पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस में लोग 12 से 18 किलोमीटर पैदल सफर करने को मजबूर हुए है।
किन्नौर प्रवेश द्वार चौरा रूपी की सड़क दुमती के समीप भूस्खलन होने से अवरुद्ध हुई है। जिससे तीन पंचायतों के हजारों लोगों को 12 से 18 किलोमीटर पैदल सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द सड़क बहाल करने की मांग की है।
चौरा रूपी सड़क तीन पंचायतों रूपी, छोटा कम्बा और बड़ा कम्बा को जोड़ता है। इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों लोग सफर करते हैं और अपने दिनचर्या के काम निपटाते हैं।
ग्रामीण मनोज नेगी, दिनेश नेगी, सन्नी, प्रदीप नेगी, विनोद नेगी व निर्मला आदि ने बताया कि सोमवार करीब दो बजे सड़क भूस्खलन होने से बाधित हुई है। अचानक सड़क बंद होने से अधिकतर ग्रामीण बीच रास्ते मे ही फंस गए है।
रूपी के लिए 18 और छोटा कम्बा व बड़ा कम्बा के लिए 12 किलोमीटर पैदल सफर करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैसे भी सड़क की हालत बहुत ही दयनीय बनी हुई है। जिसमे सुधार की बहुत जरूरत है। लोनिवि के अधिकारियों से मांग की कि सड़क जल्द बहाल किया जाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
इस बारे में लोनिवि भावानगर के SDO ज्ञान ठाकुर ने कहा कि सड़क बहाल करने के लिए जेसीबी भेजी जा रही है और जल्द ही यातायात के लिए सड़क खोल दी जाएगी।

Exit mobile version