Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर के चौरा छोटा कम्बा मार्ग पर बोलोरो कैंपर दुर्घटना एक कि मौत दो घायल

चौरा । न्यूज व्यूज पोस्ट।

किन्नौर जिला के चौरा, छोटा कंबा संपर्क मार्ग पर बोलेरो कैंपर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई । जबकि दो घायल है। घायलों को इलाज के लिए रामपुर के खनेरी चिकित्सालय लाया गया है। जानकारी के अनुसार चौरा, छोटाकंबा घरशू संपर्क मार्ग पर छोटा कंबा के पास एक बोलेरो कैंपर कोटा मोड़ नामक स्थान पर ऊपर की सड़क से 300 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर कैंपर जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हुई । कर में चालक समेत तीन लोग स्वार बताए जा रहे हैं । दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को चौरा पहुंचाया। हादसे में मारे गए युवक की पहचान संजीव कुमार पुत्र प्रकाश चंद गांव घरशु तहसील निचार जिला किन्नौर उमर 38 वर्ष के रूप में हुई है। घायलों में अभिषेक पुत्र ताराचंद गांव नाथपा उम्र 29 वर्ष । एवं रमेश चंद पुत्र सुनी लाल गांव बांदल तहसील निरमंड जिला कुल्लू उमर 39 वर्ष है। दोनों ही घायलों को खनेरी पहुंचाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज आपसे दुर्घटना के कर्म का पता लगाना शुरू कर दिया है ।

Exit mobile version