Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर के काशांग नाला के पास बाईक दुर्घटना में ब्रिटिश नागरिक की मौत

रिकांग पिओ। न्यूज व्यूज पोस्ट/

विदेश से किन्नौर गुमने आए ब्रिटिश नागरिक की राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 काशांग नाला के पास मोटर साइकिल दुर्घटना ग्रस्त होने से मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल दुर्घटना में ब्रिटिश नागरिक जेम्स वेराट की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल गुप में आठ लोग शामिल थे और यह सभी लोग कल्पा से नाकों की और जा रहे थे। डीएसपी नविन झलटा ने मीडिया से रू व रू होते हुए कहा कि दुर्घटना की सुचना मिलतें ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच कर शव को खाईं से निकालने के कार्य में जुट गई। पुलिस और क्यूं आर टी की मदद से राष्ट्रीय उच्च मार्ग से करीब पांच सौ मीटर खाईं से बढी कठिनाई से शव को निकल कर शव को पोस्टमार्टम करने के बाद उस के भाई के सपुर्द की। उन्होंने कहा कि इस की जानकारीकिन्नौर पुलिस ने सम्बंधित एम्बेसी को भी सुचना दी गई है।

Exit mobile version