Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नर कैलाश यात्रा तांगलिंग स्थित बेस कैम्प पर पहले आओ पहले पाओ आधार पर

रिकांगपिओ 06 अगस्त। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
कार्यवाहक उपमण्डलाधिकारी विवेक नेगी ने आज यहां बताया कि 01 अगस्त, 2022 से आरंभ हुई किन्नौर कैलाश यात्रा जो 15 अगस्त, 2022 तक चलेगी की आॅनलाईन बुकिंग स्लाॅट पहले ही पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए 10 अगस्त, 2022 तक आॅफलाईन स्लाॅट की बुकिंग भी पूर्ण हो चुकी है तथा 10 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक किन्नौर कैलाश यात्रा की प्रतिदिन केवल 30 आॅफलाईन बुकिंग तांगलिंग स्थित बेस कैम्प पर पहले आओ पहले पाओ आधार पर की जाएगी।
उन्होंने श्रृद्धालुओं से आग्रह किया कि वे असुविधा से बचने के लिए नोडल अधिकारी शबनम के दूरभाष नम्बर 88940-73654 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version