Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान लापता श्रद्धालु का शव NDRF ने बरामद किया


किन्नौर (हिमाचल प्रदेश), 7 अगस्त:न्यूज व्यूज पोस्ट

पवित्र किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान लापता हुए एक श्रद्धालु का शव राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 14वीं बटालियन की हाई-ऑल्टिट्यूड रेस्क्यू टीम ने मंगलवार को एक सघन अभियान के बाद बरामद कर लिया।

यह हादसा 6 अगस्त को उस समय हुआ जब किन्नर कैलाश शिखर से लौट रहे श्रद्धालुओं के एक समूह ने बताया कि उनका एक साथी गणेश गुफा के पास अचानक आई बाढ़ जैसी स्थिति में फिसल कर गहरी खाई में गिर गया।

घटना की जानकारी मिलते ही, किन्नौर के उपायुक्त के अनुरोध पर NDRF की 14वीं बटालियन से एक विशेष पर्वतीय बचाव दल (Mountain Rescue Team) को तुरंत रवाना किया गया। टीम का नेतृत्व एसआई/जीडी गोविंद मीणा कर रहे थे। खराब मौसम और बेहद दुर्गम पहाड़ी रास्तों के बीच, टीम ने लगभग 14,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित घटनास्थल तक पैदल करीब पांच घंटे की कठिन यात्रा की।

बचाव दल ने शव को एक अत्यंत खड़ी और पथरीली ढलान से लगभग 350 फीट नीचे पाया। विषम परिस्थितियों के बावजूद, NDRF टीम ने सतर्कता और कुशलता के साथ शव को सुरक्षित तरीके से नीचे से ऊपर लाकर बेस तक पहुंचाया।

इस त्वरित और प्रभावी बचाव अभियान की व्यापक सराहना की जा रही है। आपदा प्रबंधन में तत्पर और समर्पित भूमिका निभाने के लिए पहचानी जाने वाली NDRF ने एक बार फिर चुनौतीपूर्ण हालात में अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है।

  उप कमांडेंट धर्मेंद्र ठाकुर, 14वीं बटालियन, एनडीआरएफ ने पुष्टि की है कि शव को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के लिए स्थानीय प्रशासन को सौंपा जा रहा है।


Exit mobile version