काज़ा। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—निर्वाचन विभाग काजा ने मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर नायब तहसीलदार प्रेम चंद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने सभी को शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि
राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत ही महत्व का दिन है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं मजबूत चुनाव आयोग की स्थापना हमारे लोकतंत्र की ताकत को दर्शाता है। हम सभी 25 जनवरी, 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाते आ रहे हैं। जिसका उद्देश्य भारतीय मतदाताओं को लोकतांत्रिक राजनीतिक प्रक्रिया में सक्रिय भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। पहली बार मतदान का अधिकार प्राप्त करने वाली अपनी युवा पीढ़ी को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव एक यज्ञ के समान होता है। देश के हर नागरिक को इस यज्ञ में अपने वोट की आहुती देनी चाहिए