Site icon Hindi &English Breaking News

कामन सर्विंस सैंटर का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न ल

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-आज रामपुर पंचायत समिति हाल में कामन सर्विंस सैंटर का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ!
इस प्रशिक्षण वर्ग में रामपुर,ननखडी,कुमार सैन के। सभी नए लोकमित्र केंद्र चला रहे लोकमित्र केंद्र धारकों को प्रशिक्षण दिया गया!
गांवों में किस प्रकार से आम जनमानस को एक छत के नीचे किस तरह से इस सुविधा का लाभ लोगों को दिया जाए इस पर विस्तृत चर्चा की गई!
इसमें विशेष रूप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डिपो धारकों को भी प्रशिक्षण दिया गया,ताकि लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके!
इस अवसर पर जिला सूचना तकनीक विभाग से जिला प्रबंधक नवेन्द्र ठाकुर जिला संयोजक मोंटु चौहान व प्रदेश प्रबंधक इंश्योरेंस सौरव ठाकुर,संदीप मंगल ,राजू राही,सहित विभिन्न स्थानों से लोकमित्र केंद्र धारकों मौजूद रहे!

Exit mobile version