Site icon Hindi &English Breaking News

काजा पुलिस की ओर से 3800 मीटर की ऊंचाई पर एक दौड़ का आयोजन

काजा। न्यूज व्यूज पोस्ट///…

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर काजा पुलिस की ओर से 3800 मीटर की ऊंचाई पर एक दौड़ का आयोजन क्वांग ब्रिज से क्यूलिंग मार्ग पर किया गया । इस दौड़ मे लड़कों की श्रेणी में प्रथम स्थान कर्मा छेरिंग , द्वितीय स्थान नवांग सिंघे और तीसरा स्थान नोरबू बंगदुई ने हासिल किया। इन्हें 1500, 1000 और 500 रुपए क्रमशः व प्रशस्ति पत्र देकर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने सम्मानित किया। इसके साथ ही तेंजिन लकपा को चतुर्थ स्थान हासिल करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं लड़कियों को श्रेणी में सोनम आंगमों ने पहला स्थान, वंशिका रोपा ने द्वितीय स्थान और तेंजिन डोलकर ने तीसरा स्थान हासिल किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने इन्हें भी 1500, 1000 और 500 रुपए देकर सम्मानित किया । वहीं टाशी योंगजोम को चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस दौड़ प्रतियोगिता में 30 लड़कों और 11 लड़कियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने कहा कि पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाता। हर साल दुनियाभर में इसे 26 जून को एक साथ मनाया जाता है.।इसको मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य नशा और इससे होने वाले प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करना है। सबसे पहली बार 1989 में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया गया था। वहीं संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 7 सितंबर, 1987 को एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें ये कहा गया कि नशीली दवाओं के गैरकानूनी इस्तेमाल और अवैध तस्करी को रोकने के लिए हर साल अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाए। जिसके बाद हर साल 26 जून को इसे मनाया जाने लगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल ने नशे की चपेट में युवा वर्ग जा रहा है जोकि चिंताजनक है। हमें खेलों के प्रति अपने आप को शामिल करना होगा।इस साल की थीम ” लोग पहले: कलंक और भेदभाव रोकें, रोकथाम को मजबूत करें” (People first: stop stigma and discrimination, strengthen prevention) है। सभी प्रतिभागियों को एक पेन और रिफ्रेशमेंट दी गई।
इस अवसर पर एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी, डीएसपी रोहित मृगपुरी, तहसीलदार भूमिका जैन ,एसएचओ चुंग राम सहित कई गणमान्य मौजूद रहें ।
जारीकर्ता
सहायक लोक संपर्क कार्यालय काजा

Exit mobile version