Site icon Hindi &English Breaking News

कांग्रेस ने  काम किया नही जनता क्यों दे वोट, जय राम

भरमौर-पांगी हलके के पांगी में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पार्टी बीजेपी प्रत्याशी कंगना रणौत के लिए वोट मांगे और , उम्मीदवारों पर अभद्र टिप्पणियां करने पर अफसोस जताया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में रहने के बाद भी काम के बजाय भाजपा प्रत्याशियों पर निजी आरोप लगाकर और निम्न स्तर की टिप्पणी करके वोट मांग रही है। कांग्रेस को चुनाव में मर्यादा याद रखनी चाहिए। प्रदेश सरकार की डेढ़ साल में कोई उपलब्धि होती तो आज वोट मांगती । नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश भर में नरेंद्ग मोदी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। इसका अंदाजा कांग्रेस के नेताओं में वह मंगलवार को भरमौर- पांगी हलके के पांगी में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा को पार्टी प्रत्याशी कंगना रणौत ने भी संबोधित किया। इस मौके पर भरमौर-पांगी के विधायक डा. जनकराज भी मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से मुद्रदाविहीन होकर मर्यादा के विपरीत आचरण कर रही है, उससे यह साफ हो गया है कि कांग्रेस ने हार मान ली है। अब बस औपचारिकता ही बची है।
उन्होंने कहा कि झूठी गारंटियों के दम पर सत्ता में आई कांग्रेस ने सत्ता पाने के बाद प्रदेश के लोगों से मुंह मोड लिया। आज यह स्थिति आई है कि प्रदेश का विकास पूरी तरह से थम गया है और हिमाचल के लोग इस सरकार से त्रस्त हैं। सरकार की असंवेदनशीलता का आलम यह है कि लोगों को हिमकेयर के तहत मिलने वाले इलाज को भी बंद कर दिया है।

Exit mobile version