Site icon Hindi &English Breaking News

कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा और नंद लाल ने चुनाव प्रचार अभियान किया तेज

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा व  सांसद  प्रतिभा सिंह मंडी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी  विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में आनी विधानसभा के अंतर्ग गाँव रंदल, पोशना, पाली, बाड़ी, आदि गाँव में जनसंपर्क अभियान चलाया। दूसरी ओर रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सातवें वीत आयोग के अध्यक्ष व स्थानीय विधायक  नन्दलाल  ने
ग्राम पंचायत बड़ाच के लेलन, बड़ाच, बनोगा, थुआ, पनेल, नागाधार गाँव में मंडी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्री विक्रमादित्य सिंह जी के लिए स्थानीय जनता से समर्थन माँगे व वोट अपील की ।

उन्होंने कहा है कि आज रामपुर कि समस्त जनता को पहली बार  विक्रमादित्य सिंह को वोट देने का मोका मिला है । वह पहली बार हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो इस क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है । उन्होंने कहा ना भाजपा देखे ना किसी और पार्टी को आज हमें अपनी आन बान शान को बरकरार रखना है

इस दौरान साथ में  रुचिका राठौर प्रधान ग्राम पंचायत् देलथ, उप प्रधान ग्राम पंचायत् बड़ाच कलम सिंह, देलथ ज़ोन प्रभारी राजीव ठाकुर, जगत भंडारी महासचिव ब्लाक कांग्रेस, योगराज खाँची, माधविंडेर राना युवा देलथ कांग्रेस ज़ोन अध्यक्ष, उपस्थित रहे ।

Exit mobile version