Site icon Hindi &English Breaking News

कर एवं आबकारी विभाग ने व्यापारियों को किया सम्मानित

रिकांगपिओ । न्यूज व्यूज पोस्ट/                              

राज्य कर एवं आबकारी  विभाग द्वारा आज यहाँ अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष पर सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग किन्नौर एवं स्पीति क्षेत्र सुरेंद्र ठाकुर द्वारा ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को अपना कार्य निष्ठा एवं ईमानदारी से करने की शपथ दिलाई गई।
सहायक आयुक्त द्वारा उन व्यापारियों, जिन्होंने जी.एस.टी. अधिनियम के अंतर्गत सर्वाधिक अनुपालन तथा योगदान दिया है, को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन व्यापारियों में कल्पा वृत से रत्तन सिंह नेजा राम, सोम प्रकाश, कटोच हार्डवेयर, बनारसी दास एण्ड संस तथा हितेश नेगी कांट्रेक्टर शामिल रहे। इसी प्रकार सांगला से बंजारा कैम्प, काजा से पूजा जनरल स्टोर, पूह से जनरल स्टोर तथा भावानगर से रूप चंद हाकम चंद तथा टापरी से एच आर ट्रेडर्स शामिल रहे।

उल्लेखनीय है कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्थापना सप्ताह भी मनाया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिसमे भाषण प्रतियोगिता तथा प्रशनोत्री प्रतियोगिता शामिल रही।
इस उपलक्ष पर कल्पा, सांगला, पूह, भावनगर व टापरी के विभिन्न व्यापारी व कांट्रेक्टर उपस्थित रहे।

Exit mobile version