Site icon Hindi &English Breaking News

करसोग के पंचायत तुमन के खरोआ में आग, 30 लाख का नुकसान , तीन परिवार बेघर

 

आनी:सी आर शर्मा। आनी के  साथ लगते करसोग के चवासी क्षेत्र की पंचायत तुमन के अंतर्गत गाँव खरोआ में एक दो मंजिला  रिहायशी मकान जलकर राख हो गया। इस आगजनी में गोविंद सहित उनके दो भाईयों का संयुक्त मकान जलकर राख हो गया। जिसमें प्रभावित परिवार  को लाखों की क्षति पहुंची है। इस अग्निकांड से गाँव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने प्रभावित परिबार के संग आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया. मगर आग की ऊंची लपटों के आगे ग्रामीणों के सारे प्रयास विफल हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और पानी की बौछार से आग की लपटों को शांत किया. मगर तब तक दो मंजिला  रिहायशी मकान पूरी तरह से अग्निकांड की भेंट चढ़  चुका  था। आग आग कैसी लगी. इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना का जायजा लेकर. इसकी रिपोर्ट तैयार की।

इस आगजनी में करीब 30 लाख रु की   क्षति का अनुमान लगाया गया है। उधर  करसोग प्रशासन की ओर से तहसीलदार  कैलाश कौंडल ने दो पर प्रभावितों को दस दस हजार रु और एक को पांच हजार रु की फौरी राहत के अलावा प्रभावित परिवार को दो कंबल और तीन तिरपाल भी भेंट किए हैं।

इसके अलाबा प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को उचित मूल्य की सरकारी दुकान से एक माह का राशन निशुल्क प्रदान करने का भरोसा दिलाया है।

Exit mobile version