Site icon Hindi &English Breaking News

कंगना रनौत का पलटवार बिजली बिल पर गरजी – 1 लाख का बिल साबित हो जाए तो लौटाऊंगी अपने शब्द

मंडी, न्यूज व्यूज पोस्ट: मनाली स्थित अपने घर के बिजली बिल को लेकर उठे विवाद पर हिमाचल की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मंडी में दिशा कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कंगना ने बिजली बोर्ड को खुली चुनौती दे डाली।

कंगना ने दो टूक कहा –

“अगर मेरे पुराने बिजली बिल एक लाख रुपये के करीब साबित हो जाएं, तो मैं अपने शब्द वापिस ले लूंगी। पिछले कई सालों से मेरे बिल महज 5 से 6 हजार रुपये आते रहे हैं। अगर फरवरी-मार्च में 20 हजार पेंडिंग थे, तो बाकी 70 हजार रुपये का हिसाब कौन देगा?”

‘ना कोई फैक्ट्री, ना कोई विस्तार’

कंगना ने साफ किया कि उनके घर में न तो कोई निर्माण कार्य हुआ है, न ही कोई फैक्ट्री लगी है। फिर इतना ज्यादा बिल कैसे आया? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और बिजली बोर्ड जानबूझकर उनके खिलाफ झूठ फैला रहे हैं।

“मैं भी एक आम हिमाचली हूं,” कंगना ने कहा –

“हर बात को राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं। सरकार और बोर्ड के कर्मचारियों को जनता के सामने झूठ नहीं बोलना चाहिए।”

दिशा बैठक में भी दिखा तेवर

सांसद बनने के बाद मंडी में पहली बार दिशा कमेटी की अध्यक्षता करते हुए कंगना ने अधिकारियों को खूब खरी-खरी सुनाई। मंडी से पंडोह के बीच बन रही फोरलेन सड़क में देरी को लेकर उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों की क्लास लगाई और साफ शब्दों में कहा – “काम तय समय में पूरा करो।”

‘मोदी का रोडमैप, मेरी जिम्मेदारी’

कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल के लिए जो रोडमैप बना चुके हैं, उसी पर वह काम कर रही हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि दिशा कमेटी के गठन में उन्होंने कोई देरी नहीं की और पहले से ही जनता के बीच जाकर सांसद निधि भी बांट रही हैं।


Exit mobile version